EMPLOYMENT DEPARTMENT
SERVICE
रोजगार विभाग
सेवा
भूमिका
ईमित्र परियोजना के तहत ईमित्र
पर रोजगार विभाग की सेवाए प्रारम्भ हो गई है जिसके माध्यम से ई मित्र कियोस्क
रोजगार हेतु बेरोजगारो का रजिस्ट्रेशन व रोजगार विभाग की सेवाओ के लाभ हेतु आवेदन
कर सकता है
इस योजना का उद्देश्य से
राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ को समय –
समय पर रोजगार हेतु प्रशिक्षण देना तथा रोजगार मुहया करवाना है
EMPLOYMENT DEPARTMENT
SERVICES
( रोजगार विभाग
सेवाए )
1.Job Seeker Registration ( रोजगार- नौकरी साधक पंजीकरण )
2. Unemployment Allowance (Akshat Yojana)
( रोजगार – अक्षत योजना बरोजगारी भता )
3. Employer Registration ( रोजगार नियोक्ता पंजीकरण)
EMPLOYMENT DEPARTMENT SERVICES
में कार्य करने के लिए दिशा निर्देश
Øसबसे पहले आपको आवेदक
को Job Seeker Registration करना अनिवार्य है!
Ø Job Seeker Registration के बिना आवेदक Unemployment Allowance (Akshat Yojana)
( रोजगार – अक्षत योजना
बरोजगारी भता ) योजना का लाभ नहीं ले
पायेगा |
अक्षत योजना बरोजगारी से मिलने वाले लाभ :-
Øअक्षत योजना बरोजगारी भता के अंतर्गत आवेदक को आर्थिक सहायता के लिए प्रति माह 3000 युवक व 3500- रुपये युवती के लिए राशी प्रदान की जाती
है
Øसरकारी कार्यालय में
रोजगार से संबंधित निकलने वाली भर्तिया की जानकारी समय समय पर
प्राप्त होती है !
1. Job Seeker Registration( रोजगार- नौकरी साधक पंजीकरण )
•ई-मित्र
कीओस्क धारक Job Seeker रजिस्ट्रेशन फॉर्म
के लिए अप्लाई कर सकता है !
•ई-मित्र
कीओस्क अपनी यूजर आई डी से SSO पर लॉग इन करने के पश्चात् डैशबोर्ड के होम पेज पर न्यू
ई-मित्र आइकॉन पर क्लिक करेंगे !
•Avail सर्विस पर क्लिक
करने के बाद Advance
search से Employment डिपार्टमेंट पर
क्लिक कर Job Seeker की सर्विस को
सेलेक्ट करने पर आपको Third
Party के पोर्टल पर Redirect किया जायेगा !
•Third
party के पोर्टल पर Redirect होने के बाद Job Seeker का रजिस्ट्रेशन का
फॉर्म ओपन होगा !
•रजिस्ट्रेशन
फॉर्म में आवेदक की Require डिटेल्स भरेंगे !
•Designation/ Area/ NCO code: इसमें आवेदक की योग्यता व् उसकी रूचि
अनुसार Drop
Down List में से आवेदक के अनुसार आप्शन को सेलेक्ट करेंगे
!
•उसके बाद आवेदक की फोटो को अपलोड करेंगे !
•इस तरह कीओस्क की सभी डिटेल्स को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट
करेंगे ! फॉर्म सबमिट होने के बाद आप आवेदक को फॉर्म का प्रिंट दे सकते है !
•अत: आवेदक का Job Seeker में पूर्ण रूप से रजिस्ट्रेशन होने पर
रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा !
( रोजगार – अक्षत योजना बरोजगारी भता )
अक्षत योजना बरोजगारी भता के लिए आवश्क दस्तावेज़
1. Job Seeker रजिस्ट्रेशन नम्बर
2. आधार नंबर के साथ आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट
होना अनिवार्य है !
3. मूलनिवास और जाती प्रमाण पत्र
4. स्नातक की मार्कशीट
5. 10th मार्कशीट
6.
आवेदक के पास SBI का अकाउंट होना अनिवार्य है
•कीओस्क
द्वारा पुनः अपने sso यूजर के अवेल सर्विस में एडवांस सर्च में से Akshat Yojana Allowance Service को
सेलेक्ट करेंगे !
•उसके
बाद Third Portal पर re-direct होने पर एक स्क्रीन ओपन होगी !जिसमे आवेदक का JOB
SEEKER का रजिस्ट्रेशन नंबर को OTP से वेरीफाई करना होगा !
1. OTP सत्यापन होने के बाद
बेरोजगारी भत्ते का फॉर्म Open होगा !
2. फॉर्म Open होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर भरने पर आवेदक की जानकारी स्वत: ही आ जाएगी !
3. फॉर्म खुलने के बाद आवश्यक जानकारी व बैंक Detail भरे
4.सभी दस्तावेजो को E-SIGN द्वारा सत्यापित करना होगा व E-SIGN किये हुए दस्तावेजो को अपलोड करना होगा !
5. फॉर्म भरने व दस्तावेजो को अपलोड करने के बाद फॉर्म को Submit किया जायेगा !
2. फॉर्म Open होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर भरने पर आवेदक की जानकारी स्वत: ही आ जाएगी !
3. फॉर्म खुलने के बाद आवश्यक जानकारी व बैंक Detail भरे
4.सभी दस्तावेजो को E-SIGN द्वारा सत्यापित करना होगा व E-SIGN किये हुए दस्तावेजो को अपलोड करना होगा !
5. फॉर्म भरने व दस्तावेजो को अपलोड करने के बाद फॉर्म को Submit किया जायेगा !
आधार से OTP जनरेट करे और OTP सत्यापित
करे अपने दस्तावेज E-Sign करे और E-Sigh किये गए दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म को Submit करे |
3. Employer Registration
( रोजगार नियोक्ता पंजीकरण )
( रोजगार नियोक्ता पंजीकरण )
आवेदक की डिटेल्स भरकर फॉर्म सबमिट करे
आवेदक का Status जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक कर
क्लिक करे |
http://www.employment.livelihoods.rajasthan.gov.in
http://www.employment.livelihoods.rajasthan.gov.in
आवेदक का Registration no. Second कॉलम में DOB या
MOBILE NO. से सर्च कर सकते है |
THANK YOU
धन्यवाद
धन्यवाद