प्रधानमंत्री आवास योजना



प्रधानमंत्री आवास योजना 
परिचय
इस योजना के अंतर्गत आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर व अल्प आय वर्ग के परिवारों को नया आवास क्रय करने, स्वयं के भूखंड पर आवास निर्माण तथा वर्तमान आवास में वृद्धि किये जाने के लिए अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है| इस योजना के तहत नया आवास निर्माण अथवा निर्माण अभिवृद्धि हेतू राशि रू. 1.50 लाख तक का अनुदान उपलब्ध कराया जा सकता है।


पात्रता :-
1. प्रार्थी की वार्षिक आय 3 लाख रूपये तक होनी चाहिए|
2. पूर्व में आवेदक द्वारा राज्य अथवा केंद्र सरकार की किसी अन्य योजना के अंतर्गत अनुदान राशि/ऋण अनुदान प्राप्त नहीं किया गया है|
आवश्यक दस्तावेज –
1.आय प्रमाण पत्र
2.आवंटित भू-खण्ड पट्टा
3.योजना का अनुमोदित मानचित्र, जिसमे भू-खण्ड स्थित     हो।
4.आवेदित भूखण्ड के भवन मानचित्र (टाईप डिजाईन भी मान्य)
एवं तकमीना।


Post a Comment

أحدث أقدم