राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी
राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से नारी चेतना
समिति द्वारा 40 , कैलाशपुरी , खंडाका हॉस्पिटल के पास टोंक रोड पर कम्युनिटी सेंटर
(सामूहिक सामुदायिक केंद्र) संचालित किया जा रहा है इसमें 10 एड्स मरीजों की निशुल्क
भर्ती की व्यवस्था है | यहाँ संक्रमण ईलाज, नाश्ता निशुल्क दिया जाता है | यहाँ नर्स/कम्पाउण्डर
, स्वास्थ्य कार्यकर्ताव एक पार्ट टाइम विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएँ देते हैं |
इसके अलावा ड्राप-इन सेंटर वैशालीनगर में दूसरा संजीवनी
ट्रायवल संस्था धोलपुर द्वारा भरतपुर में चलाया जा रहा है| इसमें प्रशिक्षित
काउंसलर द्वारा मरीजों में सकारात्मक जीवनशैली एवं सकारात्मक सोच का विकास किया जा
रहा है |
एस.एम. एस , अस्पताल जयपुर में कमरा 5 में
एंट्रीरिट्रोवायरल थेरेपी सेंटर चल रहा है | इसमें एड्स रोगियों को ए.आर.टी. व
असरवादी संक्रमणों की निशुल्क दवाइयाँ व अन्य जांचों के साथ अतिरिक्त सीडी 4 की
जांच की सुविधा है |
एच.आई. वी. एड्स रोगियों के लिए सभी मेडिकल कोलेजों व जिला
अस्पताल में निशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाती हैं |