अस्पर्श्यता निवारण के
प्रयास के रूप में सवर्ण हिन्दू तथा अनुसूचित जाति के बीच अंतरजातीय विवाह को
बढ़ावा देने हेतु डा. सविता बेन अम्बेडकर अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन देने हेतु
योजना का संचालन किया जा रहा है |
विवरण
इस योजना के तहत अनुसूचित
जाति के युवक/युवतियों द्वारा सवर्ण हिन्दू जातियों के युवक/युवतियों से विवाह
करने पर दंपत्ति को अंतरजातीय विवाह योजनान्तर्गत प्रति युगल 5 लाख ( अक्षरे –
पांच लाख रुपये मात्र ) रुपये प्रोत्साहन राशी दिए जाने का प्रावधान हैं
आवश्यक दस्तावेज
1. (दूल्हा–दुल्हन) का सपथ पत्र 2. भामाशाह कार्ड
1. (दूल्हा–दुल्हन) का सपथ पत्र 2. भामाशाह कार्ड
3. मूल निवास प्रमाण पत्र
4. जाति प्रमाण पत्र
5. विवाह पंजीयन पत्र 6. राशन कार्ड
7. आधार कार्ड 8. बैंक
पास बुक जोईंट
9. (दूल्हा–दुल्हन) की जॉइंट
फोटो 10. पैन कार्ड
अंतरजातीय विवाह योजना
में प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी द्वारा विभागीय SJMS ऑनलाइन
आवेदन या ईमित्र के माध्यम से करना होगा |