SOCIAL
JUSTICE & EMEOWERMENT
छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने
(पोस्ट मैट्रिक)
Online Application Filling For
Scholarship (Post Matric)
परिचय – पोस्ट
मेट्रिक छात्रवृत्ति राजस्थान सरकार दुव्रा छात्रवृत्ति योजना है जिसके तहत 10+2 है कक्षाओ के छात्र
छात्राए छात्रवृत्ति प्राप्त करते है ये
योजना राजस्थान की योजना है जो की भारत सरकार दुवारा शुरू की गयी है ये केवल
राजस्थान तक ही सिमित है इस योजना के तहत छात्र अपने माता पिता / अभिभावक के साथ
रहने वाले छात्र की आय सीमा 2 लाख
रूपये योजना के लिए प्रात्र है ये योजना टूशन फीस के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान करती हैं और रखरखाव भत्ता प्रदान करती
है ये अल्पसख्यक ,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऑनलाइन
छात्रवृत्ति प्रणाली के लिए आवेदन कर सकता
है
पोस्ट मेट्रिक के लाभ
§अनुसूचित जाति और
अनुसूचित जन जाति के विधाथियो को
छात्रवृत्ति जोकि
छात्रावास में अध्ययन करते है उन्हें अधिकतम
1200 रूपये और न्यनतम 380
रूपये प्रति माह प्राप्त होगा
§ओ.बी.सी. श्रेणी के
छात्रों को जोकि छात्रावास में रहते है उनको
अधिकतम 750 और न्यनतम
260 रूपये राजस्थान सरकार दुवारा
प्रदान किये जाते है
पोस्ट मेट्रिक की प्रात्रता
§राजस्थान का मूलनिवासी
होना आवश्यक है
§अनुसूचित जाति ,अनुसूचित
जनजाति अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग से
होना आवश्यक है
§जिन छात्र एसटी, एससी
उनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख
रूपये से अधिक नहीं
होनी चाहिए
§जो छात्र ओ.बी.सी. में
आते है उनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपये से
अधिक नहीं होनी चाहिए
उक्त प्रक्रिया से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए
निम्न पर संपर्क किया जा सकता है
• ईमित्र हेल्पडेस्क
संपर्क सूत्र - 0141-
2221424, 2221425
धन्यवाद