भामाशाह योजना क्या है जाने
Bhamashah New Registration
Bhamashah New Registration
ई-गवर्नेंस परियोजना, राजस्थान
सरकार
परिचय
भामाशाह
कार्ड योजना मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की एक महत्वाकांक्षी योजना है
योजना का शुभारभ
15 अगस्त 2014 को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्दरा
राजे जी द्वारा
प्रदेश वासियों के
लिए जिसमे उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है |
•भामाशाह का नाम भामाशाह नामक प्रख्यात मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं शासक
जिन्होंने महाराणा प्रतापकी सहायता करी पर रखा गया|
• भामाशाह योजना में
महिलाओँ को परिवार का मुखिया बनाया गया है और परिवारों के
बैंक खाते उन्ही के नाम पर खोले गए है परिवार
को मिलने वाले सरकारी
लाभ ( जैसे :- नरेगा, पेंशन , आदि ) सीधा इसी खाते में जमा
करवाए जा रहे है |
योजना का लाभ
•यह योजना मुख्यत राज्य की
सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की महिलाओं को सीधे सीधे पहुँचाने के लिए शुरू की गयी है ।
•इस योजना में तीस हज़ार तक
का मुफ्त मेडिकल बीमा और गंभीर बीमारी की अवस्था में तीन लाख तक की सहायता दी
जाएगी ।
•इस योजना के तहत
स्टूडेंट्स और विक्लांग लोगों के लिए एक विशेष कार्ड जारी किया जाएगा। इससे उन
लोगों को आर्थिक सहायता समेत विशेष सुविधाएं मिलेंगी, जो अपने परिवार के साथ नहीं रहते हैं ।
पात्रता
• इस योजना मे प्रदेश के सभी परिवारों का नामांकन किया जा सकता
है|
• वो परिवार राजस्थान का मूलनिवासी होना चहिये |
आवश्यक दस्तावेज़
•परिवार
के मुखिया एवम परिवार के सभी सदस्यों की एक एक छाया प्रति होनी अवस्यक है |
•परिवार
के मुखिया के कोर बैंक पसबुक की छाया प्रति होनी अवस्यक है |
•आधार
संख्या या आधार नामंकन की संख्या होना अवस्यक है |
•मूलनिवास
, राशन कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, मतदान पहंचन पत्र , जन्म प्रमाण पत्र, बिजली,
पानी, गैस कनेक्शन, टेलीफोन बिल, ड्राइविंग लाइसंस, पासपोर्ट, बैंक पासबुक,
सामाजिक
सुरक्षा पेंशन, बी.पी.एल कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, आदि ( जो भी आप के पास
है ) दस्तावेजो की
प्रति
शुल्क एवं सर्विस डिलीवर
की समयावधि
•भामाशाह
नामांकन निशुल्क होता है |
•त्रुटिसुधार
एवं दस्तावेज का संसोधन कराय जाने पर 20 का
शुल्क
निर्धारित किया गया है |
•नामांकन
की प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूर्ण होने के बाद 2 से 3 माह का समय लगता है |
•परिवार
के सभी सदस्यों का नामंकन नहीं करने पर कार्ड बनने में अधिक समय लगता है |
•कार्ड
छपने पर पंजीकृत मोबाइल पर SMS के
द्वारा सूचित किया जाता है |
•कार्ड
का वितरण ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सेवक, पटवारी एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड
निरक्षक, ई-मित्र के द्वारा वितरण किया जाता है
|
सहायता केन्द्र
किसी भी तरह की समस्या के लिए निम्न से सम्पर्क करे:
Contect No. 0141-
4030695