एमपीलैड्स के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्य
1. पेयजल सुविधा
Ø ट्यूबवेल
Ø वाटर
टेंक
Ø हेंडपंप
Ø वाटर
टेंकर
Ø पाईप
से पेयजल आपूर्ति
Ø पेयजल
मुहैया कराने हेतु अन्य कार्य
2. शिक्षा
Ø सरकारी
शैक्षणिक संस्थानों हेतु भवन
Ø सरकारी
और सरकारी सहयता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों हेतु भवन
Ø सरकारी
और सरकारी सहयता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों हेतु कम्प्यूटर
Ø शैक्षणिक
संस्थानों हेतु अन्य परियोजनाएं
3. विद्युत सुविधा
Ø सार्वजनिक
स्ट्रीट और संस्थानों पर प्रकाश हेतु परियोजना
Ø विद्युत
वितरण अवसंरचना के सुधार हेतु सरकारी अभिकरणों की परियोजना
4. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
Ø अस्पतालों,
परिवार कल्याण केन्द्रों, जनस्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों,ए.एन.एम.केन्द्रों हेतु
भवन
Ø सरकारी
अस्पतालों और औषधालयों के लिए अस्पताल के उपस्करों की प्राप्ति
Ø सरकारी
एम्बुलेंस
Ø चलता
फिरता औषधालय
Ø शिशु
सदन और आंगनबाड़ी
Ø अन्य
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परियोजनाएं
5. सिंचाई सुविधाएँ
Ø लोक
सिंचाई सुविधाओं का निर्माण
Ø बाढ़
नियंत्रण बांधों का निर्माण
Ø पब्लिक
लिफ्ट सिंचाई परियोजनाएं
Ø लोक
भूजल रिचार्जिंग सुविधाएँ
Ø अन्य
लोक सिंचाई परियोजनाएँ
6. गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्त्रोत
Ø सामुदायिक
गोबर गैस संयंत्र
Ø सामुदायिक
प्रयोग हेतु गैर-पारम्परिकउर्जा प्रणाली/साधन
7. अन्य लोक सुविधाएँ
Ø सामुदायिक
केन्द्रों का निर्माण
Ø वृद्धों
और विकलांगों हेतु संयुक्त रूम का निर्माण
Ø पब्लिक
लाईब्रेरी और रीडिंग रूम का निर्माण
Ø कब्रिस्तान/शमशानघाट
सम्बन्धी दाहशाला और स्ट्रक्चर का निर्माण
Ø कारीगरों
हेतु कॉमन वर्कशेड
Ø सार्वजनिक
परिवहन को यात्रियों के लिए बस शेड/स्टॉप का निर्माण
Ø सांस्कृतिक
गतिविधियों हेतु भवन
Ø बाढ़
और चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों (व्यक्ति विशेष के लिए नहीं) हेतु मोटरबोट की खरीद
Ø स्कीम
में स्वीकृत भवनों हेतु चारदीवारी
Ø सार्वजनिक
पार्क
Ø अर्थी
वैन
Ø सरकारी
अभिकरणों हेतु बैटरी चालित बसें
Ø सरकारी
संगठनों हेतु अग्नि टेंडर
Ø अन्यंत्र
शामिल न होने अन्य सार्वजनिक कार्य
8. सड़क, पगडंडी और पुल
Ø सड़कों,
उपगमन सड़कों और संपर्क सड़कों और पथ का निर्माण
Ø फुटपाथों
का निर्माण
Ø पुलिया
और पुलों का निर्माण
Ø मानव
रहित रेलवे क्रोसिंग पर लेबल क्रोसिंग बनाना
9. सफाई व जन स्वास्थ्य
Ø सार्वजनिक
जल निकासी हेतु नालियां व गटर
Ø सार्वजनिक
शौचालय और स्नानघर
Ø कूड़ा
उठाना और मल निपटान प्रणाली, स्थानीय निकायों के लिए वाहनों सहित अर्थ मूवर्स
Ø सफाई
और जन स्वास्थ्य हेतु अन्य कार्य
10. खेलकूद
Ø खेलकूद
गतिविधियों के लिए भवन
Ø शारीरिक
प्रशिक्षण संस्थानों हेतु भवन
Ø मल्ट-जिम
हेतु भवन
Ø स्थाई
(अचल) खेलकूद उपस्कर
Ø मल्टी-जिम
उपस्कर
Ø खेलकूद
गतिविधियों के लिए सार्वजनिक कार्य
11. पशु देखभाल
Ø पशु-चिकित्सा
सहायता केंद्र, कृत्रिम गर्भाधान केंद्र और प्रजनन केंद्र
Ø पशुओं
के लिए आश्रय-गृह
समस्त स्कीमों में निधि जारी करना व प्रबंधन –
जिला कलेक्टर/मजिस्ट्रेट/उपायुक्त अथवा नगर निगम का मुख्य कार्यपालक अथवा जिला
योजना समिति का मुख्य कार्यपालक, (जैसी भी स्थिति हो) होगा|
सरकार के
विभिन्न विभागों द्वार चलाई गई कल्याणकारी योजनायों की ख़ास-ख़ास बातों का संक्षिप्त
विवरण नागरिकों के लिए आयोग के सहायक रजिस्ट्रार, आर एल चौधरी व अमर चन्द्र शर्मा
पुस्तकालय अध्यक्ष द्वारा माननीय चेयरपर्सन के निर्देशानुसार एकत्र क्र आयोग
द्वारा मानवधिकार लीगल लिक्ट्रेसी व अवेयरनेस प्रोग्राम की कड़ी में जानकारी दी जा रही
है इससे मानवधिकार साक्षरता का प्रसार होगा और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए
उपलब्ध सुरक्षाओं के प्रति जागरूकता को विकसित करेगा| आशा है अधिक से अधिक नागरिक
बंधू इस जानकारी के माध्यम से कल्याणकारी योजनायों की सहायता लेंगे |
WWW.MPLADS.NIC.IN
WWW.MPLADS.NIC.IN
ताराचन्द जाटव